Canon Err01 problem solved in Hindi । कैनन एरर 01 क्या है ?

एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर को अपने कैमरे के साथ कभी ना कभी कोई समस्या का सामना करना पड़ता है ।
समय के साथ तकनीक का भी काफ़ी तेजी से आविष्कार हुवा है और हम फोटोग्राफर को समय के साथ अपडेट भी रहना पड़ता ही लेकिन
किसी दिन काम के दोरान ऐसी समस्या आजाती है जिसके बारे में हेम पता भी नहीं होता है ।
हाल ही में में एक वेडिंग शूट कर रहा था और में अपने होम टाउन से 50-60 किलोमीटर की दूरी पर शूट कर रहा था की तभी काम के समय अचानक कैमरे में एक एरर आने लगी #Err01 और उसने लिखा था
“Communications between the camera and lens is faulty.
Clean the lens contacts.”
जिसका मतलब था कैमरा और लैंस के बीच कनेक्शन में कोई समस्या है और लैंस के कांटेक्ट को साफ़ कर के फिर से लगाये मैंने कम से कम 3-4 बार कांटैक्ट् को साफ़ किया और वापस कैमरे में लैंस को लगाया लेकिन जब भी में कैमरे से फोटो को फोकस करता और फोटो क्लिक करने की कोशिश करता हु लेकिन बार बार मुझे #एरर01 आरहा था |

“Communications between the camera and lens is faulty. Clean the lens contacts.”
बार बार Err01 आने के बाद मैंने अपने कैमरे में देखा की मेरे कैमरे में लगे लैंस का अपर्चर काम नहीं कर रहा था और जहां aperture का रेशों दिखायी देता है वहाँ 5.6 - की जगह 00 लिखा आरहा था फिर मैंने अपने कैमरे का लैंस बदला और फिर फ़ोटोज़ क्लिक करने लगा तो मेरा कैमरा सही सलामत काम करने लगा ।
जिससे यह पता चला की canon camera me Error 01 आरही है तो इसका मतलब यह है की आप के लैंस में समस्या है और उस लैंस को सर्विस सेंटर पर दिखाया जिसके बाद वहाँ ठीक हूवा ।
कुछ समय बाद फिर से यही समस्या दिखायी देने लगी लेकिन इस बार अप्रेचर बिलकुल सही था एक दो फोटो क्लिक करो और फिर वही erro01 आने लगी फिर से उसे बेसिक स्टेप फॉलो किए लेकिन वो ठीक नहीं हुवा फिर मुझे उसे एक बार फिर सर्विस सेंटर पर दिखाना पड़ा जिससे यह पता चला की इस बार कैमरा लेंस के बोर्ड में दिक़्क़त आगयी थी ।
कभी कभी हम ऐसी समस्या में पैनिक हो जाते है और हम तुरंत इंटर नेट पर उस सलूशन ढूँढने लगते है लेकिन होम सही सलूशन नहीं मिलता इस लिए आज का मेरा article Canon Err01 के ऊपर था आप को हमारे आर्टिक्ल कैसा लगा ज़रूर बताये ।
हमे फॉलो ज़रूर करे .
Komentar